Answer:
(i) व (ii) दोनों
Step-by-step explanation:
कालिदास 'आम्रकूट' शब्द का प्रयोग मेघदूत अथवा अमरकंटक पर्वत को संबोधित करने के लिए किया है। इसलिए (i) अथवा (ii), दोनों विकल्प सही हैं। इस पद में कालिदास आम्रकूट पर्वत की यात्रा का वर्णन करते हैं। वह कहते हैं कि इसका प्रमुख नाम अमरकूट नही बल्कि आम्रकूट ही है क्यूंकि वह इस पर लगे आम के वृक्षों का वर्णन करते हैं। वह कहतें हैं कि अमरकंटक नर्मदा नदी का उद्गम स्थान है और इसका अमरकूट और आम्रकूट से सम्बन्ध है। इस प्रकार, (i) अथवा (ii) सही हैं।